प्रयागराज के मशहूर लाल अमरूदों को ये किसकी नजर लगी! मायूस होंगे इसके शौकीन, जानें क्यों

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज की पहचान कहे जाने वाले सुर्ख यानी लाल अमरूद इस बार इसके प्रेमियों को शायद ही खाने को मिल पाएं.

बताया जा रहा कि इस बार मौसम की मार और बागों में अमरूद के पेड़ो में कीड़े लगने के कारण फसल खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक बाग के मालिक मुन्ना पटेल के मुताबिक, “जैसे लोग कोरोना से परेशान हुए थे, वैसे ही पेड़ भी रोग से ग्रसित हो गए हैं. इसके कारण 90-95% फसल बर्बाद हो गई है.”

बकौल मुन्ना पटेल, “इस सीजन अमरूद का किसान बर्बाद हो गया है.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस लाल अमरूद की खासियत यह होती है कि यह अंदर से लाल और खाने में काफी मीठा होता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT