इटावा की मोना ने बदल दी 160 महिलाओं की तकदीर, देखें सब्जी पैदा कर कैसे लाई जा रही समृद्धि
इटावा सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चितभवन के पास नावली अड्डा की रहने वालीं मोना नामक महिला आजकल चर्चा का विषय बानी हुई हैं.…
ADVERTISEMENT
इटावा सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चितभवन के पास नावली अड्डा की रहने वालीं मोना नामक महिला आजकल चर्चा का विषय बानी हुई हैं.
दरअसल, मोना ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रमों से जुड़कर एक समूह सखी की भूमिका निभाई और अपने घर की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि क्षेत्र में मोना 160 महिलाओं को भी रोजगार देकर प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.
मोना के अनुसार, उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया और बेमौसम सब्जी करने की तकनीक को सीखा.
ADVERTISEMENT
बकौल मोना, “हमने खीरा, तरबूज, करेला, शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की मौसम के विपरीत मल्चिंग विधि के द्वारा पैदावार की तो हमारी आमदनी बड़ी और 4 लाख रुपये प्रति वर्ष के अनुसार होने लगी.”
मोना बताती हैं कि पहले के मुकाबले अब उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर हो गई है.
ADVERTISEMENT
मोना ने कहा, “प्रधानमंत्री जी का बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस तरह की योजनाएं चलाकर महिलाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.”
ADVERTISEMENT