इटावा: महिला ने उगाया ताइवानी रेड लेडी पपीता, शुगर फ्री है खूब पैसे भी देगा, जानें खासियत
इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशगंवा निवासी राधा रानी ने 2 बीघा खेत में पपीते की खेती शुरू की है. आपको बता…
ADVERTISEMENT
इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशगंवा निवासी राधा रानी ने 2 बीघा खेत में पपीते की खेती शुरू की है.
आपको बता दें कि यह पपीता ताइवानी “रेड लेडी” प्रजाति का पपीता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शुगर फ्री होने के कारण यह पपीता बहुत ही अच्छे मूल्य में बिकता है. क्षेत्र में यह पहली बार इस तरह की खेती की पैदावार की जा रही है.
राधा रानी के अनुसार, इस पपीते के पौधे में फल आना शुरू हो गए हैं. 3 वर्ष तक लगातार फल आएंगे और यह 3 फुट की ऊंचाई से ही फल देना प्रारंभ कर देता है.
ADVERTISEMENT
उत्साहित राधा रानी को उम्मीद है कि उन्हें 3 वर्ष तक अच्छी आमदनी होगी और उनका परिवार संपन्नता की ओर बढ़ेगा.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जिलाधिकारी अवनीश राय राधा रानी के उत्साहवर्धन के लिए उनका पपीते का बाग देखने के लिए पहुंचे थे.
इस खबर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.
ADVERTISEMENT