अयोध्या से लेकर नेपाल तक जाएगी भारत गौरव ट्रेन, 18 दिन की यात्रा में जानें क्या होगा खास

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन का संचालन कल यानी 21 जून से शुरू होने जा रहा है.

भारत गौरव ट्रेन रामायण सर्किट यात्रा पर दिल्ली के सफदरजंग से रवाना होगी और भगवान श्री राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण कराते हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भारत गौरव ट्रेन एक कॉर्पोरेट बिजनेस सहयोगी के साथ मिलकर चलाई जा रही है. जो पूरी यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए ऑन बोर्ड और ऑन बोर्ड सेवाओं का इंतजाम करेगा.

बता दें कि यह यात्रा 18 दिनों तक चलेगी. भारत गौरव ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे. ट्रेन के इन डिब्बों को लखनऊ के आलमबाग वर्कशॉप में तैयार किया गया है.

ADVERTISEMENT

ट्रेन में सुसज्जित पैंट्री कार, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि लगाए गए हैं, ताकि यात्रा के दौरान पर्यटकों को आरामदायक सफर का अनुभव प्राप्त हो सके.

भारत गौरव ट्रेन के डिब्बों की बाहरी दीवारों पर भी विशेष तौर से पेंटिंग की गई है. इसमें देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को भी दर्शाया गया है.

ADVERTISEMENT

इस खबर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

रामायण सर्किट यात्रा पर कल रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन, नेपाल भी जाएगी, जानिए इसकी खासियत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT