मॉनसून की बारिश से पहले हमीरपुर की सूखी घरती से निकली जलधारा, लोग बोले- ‘ये चमत्कार है’

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

हमीरपुर की प्यासी धरती पर मॉनसून की पहली बारिश से पहले अचानक जल की धारा फूट पड़ी है, जिसको देख कर लोग हैरान हैं.

जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव के बाहर बेतवा नदी के पास मिट्टी के टीलों में बानी गुफा से से अचानक जलधारा निकल पड़ी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जहां से जल की धारा निकली है, वह स्थान बेतवा नदी से 30-40 फीट ऊपर है. वहां से कोई पानी आने का कोई स्त्रोत नहीं है, लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

स्थानीय लोग इसे ‘पाताली गंगा’ मानकर पूजा पाठ करने में जुट गए हैं. मौके पर झरने जैसी स्थिति उत्पन हो गई है.

ADVERTISEMENT

वहीं, स्थानीय लोगों ने यूपी तक को बताया कि जिस जगह से जल की धरा निकली है, वहां कभी 100 साल पहली एक साधु तपस्या किया करता था.

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें:

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT