बांदा: ‘जल’ के लिए महिला विधायक, DM ने उठाया फावड़ा, खुद मिट्टी खोद ढहाया टीला
बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. पर अब इसे दूर करने की कवायद जोर-शोर से चल रही है.…
ADVERTISEMENT
बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. पर अब इसे दूर करने की कवायद जोर-शोर से चल रही है.
इसी क्रम में बांदा में प्रशासन ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले की 3 मृत नदियों और 75 तालाबो को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
75 तालाबों में 75 अधिकारियों के साथ 75 जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर इस काम की शुरुआत की.
यह अभियान बिल्हरका गांव में ‘गहरार नदी’ पर भी चला. मृत अवस्था में पहुंच चुकी इस नदी को जीवित करने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने टीम के साथ खुद फावड़ा उठाया.
ADVERTISEMENT
उनके साथ नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा ने भी फावड़ा चलाया. डीएम के साथ करीब मनरेगा के तहत 300 मजदूर भी नदी की खुदाई में जुटे रहे.
ADVERTISEMENT