बलिया: क्या भैंस ने सफेद बछड़े को दिया जन्म? देखने के लिए जुट रही भीड़, डॉक्टर ये बोले
बलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने गाय के बछड़े जैसा सफेद दिखने वाले पड़िया को जन्म दिया है. यह…
ADVERTISEMENT
बलिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने गाय के बछड़े जैसा सफेद दिखने वाले पड़िया को जन्म दिया है.
यह वाकया बांसडीह तहसील क्षेत्र के बेरुआरबारी ब्लॉक के अंतर्गत असेगा गांव का है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
असेगा गांव के एक किसान की भैंस ने इस पड़िया को जन्म दिया है.
लोग भैंस के जन्मे सफेद दिखने वाले पड़िया को देख हैरत में पड़ गए हैं. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है.
ADVERTISEMENT
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भैंस ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, वह पूरी तरह से भैंस का ही बच्चा है.
उन्होंने आगे कहा कि लोग अचंभित इसलिए हैं, क्योंकि बछड़े का रंग काले के बजाय भूरा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT