UP: DySP बिटिया अपेक्षा की सलामी से चौड़ा हुआ DIG पिता का सीना, तस्वीर वायरल, जानें कहानी
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मैं 86 वें दीक्षांत परेड समारोह की एक तस्वीर वायरल है. इसमें डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाड़िया डीआईजी पिता को सलामी…
ADVERTISEMENT
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मैं 86 वें दीक्षांत परेड समारोह की एक तस्वीर वायरल है. इसमें डिप्टी एसपी अपेक्षा निंबाड़िया डीआईजी पिता को सलामी दे रही हैं.
हापुड़ की रहने वाली अपेक्षा ITBP के DIG एपीएस निंबाड़िया की बेटी हैं. उन्होंने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से बीटेक और एमबीए किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2017 में अपेक्षा निंबाड़िया को PPS परीक्षा में 9वीं रैंक मिली थी और उन्हें डिप्टी एसपी बनाया गया.
अपेक्षा के दादा वनी सिंह भी जाट रेजिमेंट में कैप्टन थे. इस तरह से परिवार की तीसरी पीढ़ी आर्मी और पुलिस में है.
ADVERTISEMENT