वाराणसी: मोबाइल के साथ एक दर्जन नींबू फ्री! हिट हो गया फॉर्म्युला, जबर्दस्त बढ़ गई बिक्री
गर्मी के दिनों में बढ़ते नींबू के दाम ने लोगों को बेचैन कर दिया है, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ऑफर के तौर पर…
ADVERTISEMENT
गर्मी के दिनों में बढ़ते नींबू के दाम ने लोगों को बेचैन कर दिया है, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे ऑफर के तौर पर भुना लिया है.
वाराणसी में एक दुकानदार ने मोबाइल फोन की खरीद पर एक दर्जन फ्री नींबू का ऑफर क्या निकाला मोबाइल की सेल 25 प्रतिशत तक बढ़ गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाराणसी के लहुराबीर इलाके के एक मोबाइल दुकानदार को महंगे नींबू ने मार्केटिंग का एक यूनीक आइडिया दे दिया.
मोबाइल विक्रेता यश जायसवाल बताते हैं कि मोबाइल खरीद का बाजार बहुत मंदा जा रहा है और महंगाई से लोग परेशान भी हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसे में जब नींबू भी महंगा हुआ तो उन्होंने ऑफर निकाला कि एक मोबाइल की खरीद पर एक दर्जन नींबू फ्री. यूनीक ऑफर ने उनकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ा दी.
ADVERTISEMENT