अलीगढ़: प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद भी दी जान, टोका टोकी से आहत होकर उठाया कदम

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका युवती को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में जहां युवती गंभीर तौर से घायल हो गई तो वहीं गोली मारने वाले प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई.

ये है मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के अंतर्गत विदिरिका गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. युवक और युवती के परिजनों ने आपस में बैठकर एक दूसरे से अलग रहने का फैसला किया. मगर दोनों परिवारों के घर एक ही जगह पर थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

टोका-टोकी से आहत था युवक

बताया जा रहा है कि पास के एक चौक में युवक अक्सर खड़ा होता था. यहां खड़े होने के लिए युवती का परिवार उससे मना करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, यह बात युवक को नागवार गुजरती थी. बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर युवक ने युवती को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली.

ADVERTISEMENT

युवती को फौरन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है तो वहीं आरोपी युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

युवती की मां ने ये बताया

इस पूरे मामले पर युवती की मां ने बताया कि, “उनकी बेटी को गांव के ही रहने वाले अजित ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई है. मेरी बेटी भैंस खोलने गई थी. ये लड़का उससे प्यार करता था, लेकिन मेरी बेटी उससे प्यार नहीं करती थी, जिससे आहत होकर उसने गोली मार दी.

ADVERTISEMENT

घटनाकम्र पर जानकारी देते हुए डीएसपी राघवेंद्र सिंह ने बताया की, “आत्महत्या व गोली मारने के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा घटनास्थल की जांच की गई. लड़के की मौत हो चुकी है. लड़की अस्पताल में भर्ती है.”

अलीगढ़ में RSS नेता को मारी गोली, बाइक भी लूट ले गए बदमाश, जानिए पूरा मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT