ट्रेन में लोहे की रॉड आर-पार होने से यात्री की हुई थी मौत, 15 हजार देने पर अड़ा रेलवे

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ जिले में एक ट्रेन में यात्रा करते समय एक यात्री के गले से लोहे की रॉड आर-पार होने के कारण मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने रेलवे से मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है. शनिवार को परिजनों की रेलवे अधिकारियों से मुआवजे की मांग को लेकर नोकझोंक तक हो गई.

बता दें कि शुक्रवार को जिले के थाना गभाना क्षेत्र अंतर्गत डाबर-सोमना रेलवे स्टेशन के बीच नीलांचल एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री हरिकेश दुबे के गले से होकर लोहे की रॉड आर-पार हो गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई.

हरिकेश की मृत्यु पर पीड़ित परिवार ने रेलवे विभाग से 1 करोड़ मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की है, जबकि रेलवे विभाग मृतक की जान के बदले में पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये का मुआवजा देने पर अड़ा हुआ है. वहीं रेलवे विभाग द्वारा 15000 रुपये मुआवजे को ठुकराते हुए पीड़ित परिवार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

यात्री हरिकेश दुबे दिल्ली से सुल्तानपुर अपने गांव नीलांचल एक्सप्रेस से जा रहे थे. इस दौरान डांबर-सोमना रेलवे स्टेशन के बीच एक लोहे की रॉड शीशा तोड़ते हुए ट्रेन में प्रवेश कर गई और हरिकेश की गर्दन में आर-पार हो गई, जिससे हरिकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी थी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन शनिवार को शव लेने अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे. इस दौरान परिजनों की रेलवे अधिकारियों से मुआवजे की मांग को लेकर नोकझोंक हो गई.

मृतक के पिता संतराम दुबे का कहना है कि उनके मृतक बेटे के 2 छोटे बच्चे हैं और घर मे कोई कमाने वाला भी नहीं है.

अलीगढ़: ट्रेन की खिड़की से घुसी लोहे की रॉड, यात्री की गर्दन से हुई आर-पार, दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT