अलीगढ़: अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव, करीब 50 कर्मियों की हालत बिगड़ी

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ में अल दुआ मीट फैक्ट्री के स्लॉटर हॉउस में कथित अमोनिया गैस के रिसाव से करीब 50 लोगों की हालत बिगड़ गई है. जिसमें 47 के करीब अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं. डॉक्टरों की मानें तो सभी खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि यहां मीट पैकेजिंग का काम होता था. इस काम में अमोनिया गैस का इस्तेमाल होता है. अचानक अमोनिया लीक होने से ये हादसा हुआ है.

हादसे के बाद कर्मियों को जेएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भेजा गया. पुलिस और प्रशासनिक अमला जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा.

रोराराव थाना इलाके के तलासपुर में स्थित इस मीट फैक्ट्री में अचानक गैस लीक से एक के बाद कर्मी बेहोश होने लगे. आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया अल दुआ मीट फेक्ट्री में पैकेजिंग का काम होता है. वहां पर महिलाएं मुख्य रूप से पैकिंग करती हैं. अमोनिया गैस के लीकेज की वहां से सूचना मिली है. कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सभी की हालत स्थिर है. खतरे की कोई बात नहीं है.

परिजन परेशान, नहीं मिला रहा कोई अपडेट

इधर मीट फैक्ट्री हादसे के बाद वहां काम करने वालों के परिजन परेशान हैं. उन्हें कोई अपडेट नहीं मिल रहा है. इकराम ने बताया- अल दुआ मीट फैक्ट्री में गैस लीक होने की जानकारी हुई थी. मेरी बच्चियां यहां पर काम करती हैं, लेकिन मिलने ही नहीं दिया जा रहा है. शाजिया और चांदनी मेरी दो बेटियां हैं, जो यहां पर काम करती हैं. हमें फैक्ट्री में अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. चांदनी ने बताया कि उनकी बेटी अल दुआ में काम करती हैं. उसका कोई पता नहीं है अभी. मिलने भी नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ: ट्रैक्टर पलटने से 10 की मौत, अस्पताल में पहुंचे डिप्टी सीएम, जानें कैसे हुआ हादसा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT