काशी विश्वनाथ धाम में अब शादी भी हो सकेगी, जानें मंदिर प्रशासन की नई तैयारियों के बारे में
वाराणसी के नवनिर्मित विश्वनाथ धाम में मिलने वाली सुविधाओं में कुछ और सुविधाएं जुड़ने जा रही हैं. अब जल्द ही विश्वनाथ धाम में आप मांगलिक…
ADVERTISEMENT
वाराणसी के नवनिर्मित विश्वनाथ धाम में मिलने वाली सुविधाओं में कुछ और सुविधाएं जुड़ने जा रही हैं. अब जल्द ही विश्वनाथ धाम में आप मांगलिक कार्य भी कर सकेंगे. वर-वधू अपने नव दाम्पत्य जीवन की शुरुआत बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ कर सकेंगे. ऐसा संभव होने जा रहा है, क्योंकि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है.
इस बारे में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि जबसे विश्वनाथ धाम का नवनिर्माण हुआ है तभी से श्रद्धालुओं के हितों वाले क्रियाकलापों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. ऐसे तमाम अवसरों में वृद्धि भी कर रहै हैं, चाहे वह अक्षय दर्शन, धार्मिक क्रियाकलाप हों या फिर सामाजिक कार्य ही क्यों न हों. जैसे विश्वनाथ धाम में कोई संगोष्ठी करनी हो या फिर शादी-विवाह करना हो, उसके लिए भी प्लान कर रहे हैं.
शादी-विवाह और सामाजिक कार्यक्रमों को कराने के लिए कॉन्ट्रैक्टर को भी आमंत्रित किया है, जो सारी व्यवस्था ऑर्गेनाइज्ड कर दे. कई लोग इसमें रुचि दिखा रहे हैं. शादी-विवाह या सामाजिक कार्य को लेकर नियम के सवाल पर सुनील वर्मा ने बताया कि सामान्य नियम ही लागू होंगे. किसी ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी जो धार्मिक रूप से मान्य न हो. जनभावना का भी ख्याल रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवागमन में भी दिक्कत नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही, यहां चढ़ने वाले चढ़ावे में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT