‘काशी के कोतवाल’ काल भैरव का बाबा बर्फानी की तर्ज पर हुआ हिम श्रृंगार, जानिए इसका मकसद

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सावन के पावन माह में सभी शिवभक्त भोले की भक्ति में तल्लीन रहते हैं.

बात शिव की नगरी काशी की करें तो यहां श्रावण मास में सब कुछ शिवमय हो चुका है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तभी तो भोले के गढ़ कहे जाने वाले और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव भी बर्फानी रूप में नजर आए.

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी सावन के अंतिम दिन बाबा काल भैरव का वार्षिक हिम श्रृंगार किया गया.

ADVERTISEMENT

हिम श्रृंगार में पूरे मंदिर परिसर को बाबा बर्फानी यानि अमर नाथ की गुफाओं और हिमखंडों जैसा स्वरुप दिया गया था.

बाबा काल भैरव के इस मनोरम स्वरुप के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था और पूरा परिसर बाबा काल भैरव की जय-जयकार से गुंजायमान हो उठा.

ADVERTISEMENT

इस बारे में काल भैरव मंदिर के पुजारी पवन उपाध्याय ने बताया कि हिम श्रृंगार का मकसद यह भी रहता है कि बाबा काल भैरव के भक्त गर्मी और तपिश से निजात पाएं.

ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT