काशी: आज अन्नपूर्णा मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, भव्य होगा कार्यक्रम, CM योगी ने लिया जायजा

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

100 सालों से भी ज्यादा प्राचीन मां अन्नपूर्णा की मूर्ति आज यानी सोमवार सुबह पूरे विधि विधान के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के ईशान कोण में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राण प्रतिष्ठित की जाएगी. इस महा आयोजन के एक दिन पहले यानी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए. इस कड़ी में सीएम योगी ने रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

मां अन्नपूर्णा की एक सदी से भी ज्यादा पुरानी मूर्ति का आज यानी सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापना का दिन है. मां अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति कनाडा से होते हुए दिल्ली और अब दिल्ली के रास्ते वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि रविवार देर रात मां अन्नपूर्णा की मूर्ति अलग-अलग रास्तों से होते हुए जौनपुर के बाद वाराणसी के दुर्गा मंदिर पहुंची. इसी ठहराव स्थल का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे की कड़ी में सीएम योगी दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां अन्नपूर्णा की मूर्ति के बाबत तैयारियों का जायजा लिया और दुर्गा मंदिर में मां कुष्मांडा देवी के दर्शन भी किए. इस दौरान एक श्रद्धालु के बच्चे को सीएम योगी आदित्यनाथ दुलारते हुए नजर आए.

ADVERTISEMENT

इससे पहले सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर उस स्थान और कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया जहां मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित होनी है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

क्या रहेगा सीएम योगी का आज का कार्यक्रम?

आपको बता दें कि दुर्गा मंदिर से चलकर अन्नपूर्णा मूर्ति की सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने की संभावना है. सीएम योगी सोमवार सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:15 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति पूजन कराएंगे. इसी कड़ी में सीएम योगी 10:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अन्नपूर्णा मंदिर की स्थापना से संबंधित कार्यक्रम में संबोधन करेंगे. इनके साथ धर्मगुरु भी अपनी बातों को रखेंगे. इसके बाद सीएम योगी दोपहर 12:00 से 1:00 तक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ADVERTISEMENT

CM योगी बोले- 1947 में होता PM मोदी जैसा नेतृत्व, तो भारत दुनिया में सबसे समृद्ध देश होता

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT