गर्मी का कहर! विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की हो रही ‘अग्निपरीक्षा’, दौड़ते-भागते दिखे
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में इन दिनों शिवभक्तों की ‘अग्निपरीक्षा’ हो रही है, क्योंकि झुलसाती गर्मी कहर ढा रही है. आलम यह है कि दिन चढ़ते…
ADVERTISEMENT
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में इन दिनों शिवभक्तों की ‘अग्निपरीक्षा’ हो रही है, क्योंकि झुलसाती गर्मी कहर ढा रही है.
आलम यह है कि दिन चढ़ते ही कॉरिडोर के पत्थर तपने लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कॉरिडोर में श्रद्धालुओं को कहीं भी छांव तक मयस्सर नहीं हो पा रही है.
भीषण गर्मी के चलते दिन होते ही कॉरिडोर में आसमान से अंगारे बरसने लग रहे हैं तो जमीन भट्टी बन जा रही है.
ADVERTISEMENT
लिहाजा आसमान के अंगारे और तपती जमीन से बचने के लिए शिव भक्त विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में दौड़ लगाते दिख रहे हैं.
स्थिति ऐसी हो गई है कि कहीं कोई बच्चों को गोद में लेकर भाग रहा है तो कहीं बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तक रेस लगा रही हैं.
ADVERTISEMENT
मंदिर चौक के हिस्से में प्रवेश के वक्त ही श्रद्धालुओं से उनके चप्पल-जूते उतरवा लिए जा रहे हैं.
इसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के कुछ दूर पहले लगे मैट तक पैदल ही दौड़कर जाना पड़ रहा है और तपती पथरीली जमीन से बचना पड़ रहा है.
वहीं रही सही कसर तीखी धूप पूरी कर दे रही है, क्योंकि कॉरिडोर में कहीं भी छांव की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने नहीं की है.
इस बात से मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु काफी नाराज बताए जा रहे हैं.
हालांकि, मंदिर प्रशासन का दावा है कि दर्शनार्थियों को धूप से बचाने के लिए पेयजल और मैटिंग की व्यवस्था की गई है.
ADVERTISEMENT