काशी घूमने आई महिला के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, दो नावों की टक्कर में गंवाना पड़ा हाथ

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: वाराणसी में नौका संचालकों के मनमानी की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. नव वर्ष पर गुजरात के अहमदाबाद से काशीघूमने आई बुजुर्ग महिला हंसा बेन (64) का गंगा में नौकायन के दौरान दो नावों के टकरा जाने से महिला का बायां हाथ कट गया. महिला का हाथ कटने के वजह से काफी खून निकल गया. जिसके बाद आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को घाट से उठाकर कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

फिलहाल महिला का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर के के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला का जो हाथ कटा है, उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी.

रविवार की सुबह अहमदाबाद की हंसा बेन (64) अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ काशी घूमने आई थी. रिश्तेदारों के साथ हंसा बेन गंगा में नौकायन के लिए निकल गईं. गंगा में नौकायन के बाद नाविक दशाश्वमेध घाट के पास अपनी नाव किनारे लगा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से दूसरी नाव तेज गति से आई और जिस नाव मैं हनसा बेन सवार थी, उसमें जोरदार टक्कर मार दी. हंसा बेन का हाथ नाव के नीचे होने के कारण टक्कर के बाद हंसा बेन का हाथ कट कर अलग हो गया. टकराहट होने के बद हंसा बेन जोर से चिल्लाईं और बेसुध हो गईं. आसपास के लोगों ने देखा कि हंसा के हाथ से खून निकल रहा है और हाथ कट कर अलग हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आनन-फानन में लोगो ने एंबुलेंस बुलाई और बुजुर्ग महिला को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

आपको बता दें यह इस तरह की पहली घटना नहीं है. वाराणसी के गंगा घाट पर नौका संचालकों की मनमानी की वजह से आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है. फिर भी नौका संचालक अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आते. इससे पहले भी लापरवाही की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. 26 नवंबर 2022 को 34 दक्षिण भारतीयों से भरी नाव में नीचे से पानी भर गया था. अहिल्याबाई घाट के सामने घटी इस घटना से अफरा तफरी मची रही. घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई थीं तो वहीं कुछ महीने पूर्व एक महिला का नाव के मोटर में कपड़ा फंस जाने से पैर कट गया था. इसी तरह 30 दिसंबर को दशाश्वमेध घाट पर दो नावें टकरा गई थीं. इसमें नाव सवार एक पर्यटक के पैर में चोट लगी थी. जल पुलिस के लगातार वार्निंग के बावजूद नव संचालक सतर्कता नहीं बरतते.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT