राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत को लेकर कहा- केवल 6 देश ही इस तरह का एयरक्रॉफ्ट बनाते हैं
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने संवाददाताओं से कैरियर एयर क्राफ्ट आईएनएस विक्रांत को लेकर बात की. उन्होंने कहा- आईएनएस…
ADVERTISEMENT
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने संवाददाताओं से कैरियर एयर क्राफ्ट आईएनएस विक्रांत को लेकर बात की. उन्होंने कहा- आईएनएस विक्रांत जिसकी लॉन्चिंग आज पीएम मोदी ने की है, मैं समझता हूं कि भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
रक्षामंत्री ने कहा- दुनिया में सिर्फ ऐसे छह ही देश हैं जो इस तरह के कैरियर एयरक्राफ्ट बनाने का काम करते हैं, जिस पर फाइटर प्लेन सहित हेलिकॉप्टर लैंड कर सकते हैं और टेक ऑफ भी कर सकते हैं. भारत सातवां ऐसा देश बना है जिसने कैरियर एयर क्राफ्ट बनाने में कामयाबी हासिल की है.
राजनाथ सिंह ने कहा- आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है और रक्षा के क्षेत्र में लगातार ऐसी प्रगति होती जा रही है कि भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है. सिर्फ रक्षा में ही नहीं, बल्कि हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है कि भारत को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करनी चाहिए और उस दृष्टि से भारत में तेजी गति से काम भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाराणसी: पुलिस चौकी की ‘वसूली’ लिस्ट आई सामने, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
ADVERTISEMENT