काशी में जब टोपी और चुनरी पहनाने के लिए रोक ली पीएम मोदी की गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़े कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुंचे हुए हैं. इस बीच पीएम के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ उनके ट्रैवल रूट पर खड़ी नजर आई. इसमें एक ऐसा वाकया भी दिखा जब लोगों की पुष्पवर्षा के बीच से गुजर रही पीएम मोदी की कार को कुछ समय के लिए रुकना पड़ा.

असल में पीएम मोदी का काफिला वाराणसी में कालभैरव रोड से गुजर रहा था. इतने में एक शख्स पीएम मोदी की कार की तरफ उन्हें पहनाने के लिए पारंपरिक टोपी लेकर बढ़े. पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन पीएम के इशारे पर उन्हें आगे आने दिया गया. पीएम मोदी ने फिर अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला.

इसके बाद शख्स ने उन्हें पारंपरिक टोपी और चुनरी पहनाई. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 13 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़े व अन्य दूसरे कार्यक्रमों के लिए वारीणसी आए हैं. आपको बता दें कि 8 मार्च, 2019 को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह परियोजना अब लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है. पहले संबंधित परिसर तकरीबन 3000 वर्ग फुट तक ही सीमित था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT