ज्ञानवापी केस: तहखाने में किसकी और कैसे होती थी पूजा? व्यास परिवार के पोते ने बताई पूरी कहानी

बृजेश सिंह

ADVERTISEMENT

gyanvapi case
gyanvapi case
social share
google news

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में बुधवार को वाराणसी जिला अदालत द्वारा ऐतिहासिक फैसला देते हुए ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाना में पूजा-पाठ की अनुमति दी गई है. वाराणसी जिला अदालत द्वारा दिए गए इस फैसले के बाद हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल है. 

वहीं, इस फैसले के आने के बाद यूपीतक ने व्यास परिवार के पोते आशुतोष व्यास से इस पूरे मामले पर बात की. व्यास परिवार के आशुतोष व्यास ने बताया कि यह फैसला बहुत बड़ा फैसला है, हम सभी इस फैसले को लेकर काफी खुश हैं. एक लंबे वक्त का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. 

आशुतोष व्यास ने बताया कि साल 1993 से यहां पर पूजा पाठ बंद कर दिया गया था. अयोध्या के राम मंदिर मामले को लेकर मुलायम सिंह यादव की सरकार ने यहां पर सांप्रदायिक माहौल न बिगड़ने के लिए पूजा-पाठ पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से यहां पर पूजा पाठ बंद था. अब जाकर 30 सालों बाद पूजा-पाठ का आदेश आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आशुतोष व्यास के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर में कुल 10 तहखाने हैं, जिसमें से 2 तहखानों को खोला गया है.  आशुतोष व्यास ने बताया कि 30 साल पहले तीन वक्त यहां पर शिवलिंग की पूजा होती थी. मंगला आरती से पूजा-पाठ की शुरुआत होती थी. परिसर के अंदर 100 से भी ज्यादा लोग पूजा-पाठ कर सकते हैं. आशुतोष व्यास के अनुसार, तहखाने में कई शिवलिंग और टूटे-फूटे नंदी की कई मूर्ति हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा परिसर के अंदर जाते रहे हैं और वहां पर उन्होंने हिंदुओं से जुड़ी हुई चीज जैसे कमल, स्वास्तिक और ओम की आकृतियां खंभों पर देखा है.

आशुतोष व्यास ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है. 30 सालों के बाद फिर से वह मौका आया है. पहले हमारे पूर्वज वहां पर पूजा पाठ करते थे. अब यह मौका हमें मिलेगा इसकी अपार खुशी है.

ADVERTISEMENT

एक हफ्ते में शुरू होगी पूजा

हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि वादी शैलेन्द्र व्यास और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा तय किये गए पुजारी से व्यास जी के तहखाने में स्थित मूर्तियों की पूजा और राग भोग कराए जाने की व्यवस्था सात दिन के भीतर कराएं.यादव ने बताया कि पूजा कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा. ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के समक्ष बैठे नंदी महाराज के सामने लगी बैरीकेडिंग को हटाकर रास्ता खोला जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT