जर्मनी के राजदूत पर चढ़ा बनारस का रंग, दशहरा मनाने पहुंचे काशी
कुछ तो बात है काशी की गलियों में जो पर्यटकों को वे अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर…
ADVERTISEMENT
कुछ तो बात है काशी की गलियों में जो पर्यटकों को वे अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर लिंडनर ने वाराणसी में दशहरा का पर्व मनाया.
वॉल्टर ने ट्वीट किया, “वाराणसी को हिंदुओं द्वारा नदियों के सबसे पवित्र स्थान के रूप में माना जाता है. यहां नदी किनारे 90 घाट हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वॉल्टर के अनुसार, “वाराणसी में गंगा के पानी से जीव शुद्ध होते हैं और मृत्यु को ‘मोक्ष’ मिलने के लिए जाना जाता है.”
बाबा राम नामक साधू के साथ गंगा में नौकायन का आनंद लेते वॉल्टर लिंडनर.
ADVERTISEMENT
वॉल्टर लिंडनर ने दशहरा वाले दिन अपने मित्र प्रभाष महाराज के घर संगीत का लुत्फ उठाया.
दरअसल, 13 अक्टूबर को वॉल्टर लिंडनर ने ट्वीट कर बताया था कि इस साल वह दशहरा का पर्व दिल्ली नहीं बल्कि वाराणसी में मनाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT