BHU प्राक्टोरियल की बस में मौके का इंतजार करता रहा ड्राइवर फिर बीकॉम छात्रा से किया गलत काम
वाराणसी का काशी हिंदू विश्वविद्यालय मनचलों का गढ़ बनता चला जा रहा है. एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय BHU अब मनचलों के लिए ‘सेफ जोन’ हो चुका है…
ADVERTISEMENT
Varanasi News: वाराणसी का काशी हिंदू विश्वविद्यालय मनचलों का गढ़ बनता चला जा रहा है. एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय BHU अब मनचलों के लिए ‘सेफ जोन’ हो चुका है. बीते दिनों IIT-BHU की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपी अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं. मगर अब आरोप है कि वाणिज्य संकाय की बीकॉम छात्रा से किसी और ने नहीं, बल्कि BHU के बस के ड्राइवर जो प्राक्टोरियल बोर्ड का सुरक्षाकर्मी है, उसी ने छेड़खानी कर दी है. छात्रा ने घटना की शिकायत BHU प्रॉक्टोरियल से कर दी है, जिसके बाद दो सदस्यीय टीम गठित करके जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी बस ड्राइवर को हटा दिया गया है.
खूबियों के बजाए खामियों के चलते चर्चा में BHU
वाराणसी का काशी हिंदू विवि इन दिनों अपनी खूबियों के बजाए खामियों के चलते चर्चा में लगातार बना हुआ है. इसी महीने की शुरूआत में 2 नवंबर बुधवार की देर रात IIT-BHU की छात्रा के साथ पहले छेड़खानी का मुकदमा लिखा गया, लेकिन फिर अपराध की श्रेणी सामूहिक दुष्कर्म की निकली. मगर इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथों से तीनों आरोपी फरार हैं. तो वहीं इस घटना के दो दिनों पहले भी एक छात्रा के साथ उसी जगह पर छेड़खानी की वारदात को मनचलों ने अंजाम दिया था. अब शिकार BHU के वाणिज्य संकाय की बीकॉम छात्रा भी छेड़खानी का शिकार हो गई है.
घटना वाले दिन क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि BHU प्राक्टोरियल की तरफ से कैंपस में संचालित होने वाली बस सेवा का ड्राइवर प्राक्टोरियल का सुरक्षाकर्मी होता है. शिकायत के मुताबिक, छात्रा कल यानी मंगलवार को अपने वाणिज्य संकाय से निकलकर बस में सवार होकर मुख्य गेट तक जा रही थी. मुख्य द्वार पर बस के पहुंचने पर जब सभी सवारी उतर गए तो ड्राइवर (सुरक्षाकर्मी) ने छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी कर दी.
छात्रा ने अपने सहपाठियों को घटना की सूचना दी. साथ ही वह शिकायत करने के लिए प्रोक्टोरियल दफ्तर में मंगलवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे रोते हुए पहुंची. मामले की लिखित शिकायत करने के बाद चीफ प्रॉक्टर ने अपने प्रोक्टोरियल की दो महिला सदस्यों प्रो. ललिता और प्रो. गायत्री को जांच सौंप दी है और फिलहाल आरोपी बस ड्राइवर (सुरक्षाकर्मी) को नौकरी से हटा दिया है.
चीफ प्रॉक्टर ने ये बताया
बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में बताया कि ‘कल मंगलवार शाम कई बच्चों ने आकर शिकायत की कि बस चालक ने छेड़खानी की है. उम्मीद है कि जांच की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी. उसके पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’ हालांकि उन्होंने बताया कि फिलहाल बस में किसी तरह की घटना को अंजाम देना इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि बस CCTV कैमरे से लैस है और बस में दो-दो कर्मियों की ड्यूटी रहती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT