कंगना के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार, बोले- किसी को भी आजादी को दागदार करने का हक नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के 1947 में आजादी को भीख बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने उन पर पलटवार…
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के 1947 में आजादी को भीख बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ तो उसको किसी को भी नीचा दिखाने या दागदार करने का हक नहीं होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद द गार्डियन ने भी लिखा कि एक नया भारत शुरू हुआ है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम अपने स्वाधीनता को कम करके देखें, बल्कि गौरव से सभी को देखना चाहिए.
मनोज तिवारी वाराणसी में शनिवार, 13 नवंबर को अखिल भारतीय हिंदी राजभाषा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में ये बातें कहीं.
राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व दोनों बयान को अलग-अलग बताने के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि उनके लिए हिंदुत्व अलग-अलग हैं. एक चुनाव में दिखाने वाला और दूसरा देश को नुकसान पहुंचाने वाला. जो लोग चुनाव में हिन्दू और हिंदुत्व को अलग दिखाते हैं उनके लिए यह अलग होगा.
वहीं, जय श्रीराम का नारा लगाने वालों पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के द्वारा राक्षस कहे जाने के सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि रावण के दल के लोगों को जय श्री राम का नारा कभी अच्छा नहीं लगता. भारत में लोग एक प्रवृत्ति अपना रहे हैं, जिसमें भारत की मर्यादा भारत के सम्मान, संस्कृति और सभ्यता का विरोध करते हैं. जो लोग जय श्री राम के नारे का विरोध करने वाले हैं वह स्वयं अलग-थलग हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कंगना पर भड़के वरुण गांधी! वीडियो ट्वीट कर लिखा- ‘इस सोच को मैं पागलपन कहूं या देशद्रोह?’
ADVERTISEMENT