क्या पहले से ज्यादा चमकने लगा है विश्वनाथ मंदिर का स्वर्ण शिखर? जानें इसके पीछे की कहानी
वर्षों के बाद महादेव के धाम की नई सज-धज तो हो ही रही है, साथ ही बाबा के मंदिर का शिखर भी दमकने लगा है.…
ADVERTISEMENT
वर्षों के बाद महादेव के धाम की नई सज-धज तो हो ही रही है, साथ ही बाबा के मंदिर का शिखर भी दमकने लगा है. बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर की आभा को बढ़ाने के लिए उसकी साफ-सफाई की गई है. इसके साथ ही महादेव के धाम का वैभव भी अपने भव्यतम रूप में सामने आ रहा है.
महाराजा रणजीत सिंह ने सोने से मढ़वाया था मंदिर का शिखर
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर की स्थापना महाराजा रणजीत सिंह करवाई थी. हमेशा से ही शिखर की आभा महादेव के भक्तों और यहां आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है, क्योंकि शिखर से ही बाबा के भक्त खुद को उनकी छत्र छाया में महसूस करते हैं. जो संसार के स्वामी हैं उनके वैभव की कोई थाह नहीं, वो तो उनकी महिमा की तरह ही अपरम्पार है. पर मूर्त रूप में ये उनके भक्तों के लिए उत्साह की वजह और आकर्षण का केंद्र भी है.
समय के साथ आ गए ब्लैक स्पॉट्स को हटाया गया
स्वर्ण शिखर पर समय के साथ कुछ काले धब्बे आ गए थे. अब श्री काशी विश्वनाथ धाम को नया रूप देने के साथ ही इसे भी चमकाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल कहते हैं,
“कुछ साल पहले बिना कुछ छेड़छाड़ की हुए बाहरी दीवार को पेंट कर दिया गया था. उसको विशेषज्ञों की मदद से उतारा गया है. जहां तक शिखर का सवाल है, कुछ ब्लैक स्पॉट्स आ गए थे. उन्हें भी अधिकृत तरीके से क्लीन किया गया है.”
दीपक अग्रवाल
ADVERTISEMENT
ट्रस्ट की तरफ से कहा जा रहा है कि क्लीनिंग से पहले और बाद में अंतर ‘साफ’ दिख रहा है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम यानी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और देशभर के 3000 से ज्यादा धर्माचार्य, संत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने कहा- यह मंदिर नहीं, मॉल का स्वरूप
ADVERTISEMENT