वाराणसी क्षेत्र से 200 बसें पीएम मोदी की रैली में जाने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी क्षेत्र से 200 बसें सुल्तानपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में जाने के कारण बसों का संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

वाराणसी के कैंट इलाके का रोडवेज बस स्टैंड इन दिनों भीड़, इंतजार और रस्साकसी का गवाह बन गया है. किसी यात्री को कुछ देर तो किसी को कई घंटों तक बस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. बसों का संकट होने के कारण आधे से ज्यादा यात्री बस में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं. वहीं, बसों में क्षमता से ज्यादा भीड़ के चलते कोरोना प्रोटाकाॅल की धज्जियां भी उड़ रही है.

बता दें कि वाराणसी क्षेत्र से यूपी परिवहन निगम की 200 बसों को सुल्तानपुर में आयोजित पीएम मोदी के रैली और अन्य कार्यक्रमों में भेज दिया गया. इसके संबंध में 6 नवंबर को सुल्तानपुर के डीएम ने एक पत्र प्रबंध निदेशक यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम को जारी लिखा था.

पत्र में 2000 बसों की मांग करते हुए विषय में साफ साफ लिखा था, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के उद्घाटन मा. प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15.11.2021 को प्रस्तावित भीड़ को जनसभा स्थल तक लाने एवं ले जाने हेतु 2 हजार बसों की आवश्यकता है.’

इसके बाद वाराणसी क्षेत्र से 200 बसें सुल्तानपुर के लिए रवाना कर दी गईं. लगभग आधी बसों के सुल्तानपुर चले जाने से बस यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ने लगीं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक के कमलकांत तिवारी ने बताया, “200 बसों की डिमांड सुल्तानपुर में पीएम मोदी की रैली के लिए आई थी, उसको भेजना पड़ा. शेष बसों का ट्रीप बढ़ाकर यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. लंबे रूट पर कम और छोटे रूट पर ज्यादा बसों को चलाया जा रहा है. यह समस्या कल से है और आज तक बनी रहेगी. कुल 504 बसें हैं जिसमें 200 बसें भेजी गई हैं. 504 बसों में से कुछ बसें खराब भी हैं, उनको भी ठीक कराया जा रहा है.”

19 नवंबर को फिर से पीएम मोदी के महोबा में होने वाली रैली के लिए 1600 बसों की डिमांड के सवाल पर कमलकांत तिवारी ने कहा, “400 बसों की व्यवस्था आरटीओ ने कर लिया है. अगर और बसें मांगी जाएंगी तो वाराणसी से भी जाएंगी.”

ADVERTISEMENT

CM योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बताया यूपी की जीवनरेखा, PM के सामने गिनाईं उपलब्धियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT