राजीव राय समेत अखिलेश के करीबियों पर इनकम टैक्स का छापा, चुनाव पूर्व हुई कार्रवाई पर बवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मऊ में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर इनकम टैक्स की टीम ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे छापा मारा. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, राय के घर पिछले 2 घंटे से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. बता दें कि राजीव राय पर एसपी सरकार में पावर कॉर्पोरेशन के भूमिगत केबिल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम वाराणसी से मऊ पहुंची है. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. खबर यह भी है कि छापे की कार्रवाई के मद्देनजर एसपी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है.

आपको बता दें कि सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम शहर कोतवाली के सहादतपुरा में राजीव राय के घर पहुंची. जैसे ही इसकी खबर एसपी कार्यकर्ताओं को लगी, वह राजीव राय के घर के बाहर पहुंच गए. कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.

इसके अलावा, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव के घर भी इनकम टैक्स ने शनिवार को छापा मारा. बता दें कि मनोज यादव आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मनोज यादव के घर आयकर अधिकारी 12 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गार्जियन, प्रतिद्वंदी और अब साथी: चाचा शिवपाल और अखिलेश के रिश्ते की दिलचस्प कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT