आजमगढ़ में तंत्र-मंत्र के जरिए हुई मृत महिला को जिंदा करने की कोशिश, वीडियो आया सामने

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: दुनिया चांद पर जा चुकी है और अभी भी देश के कुछ हिस्सों में लोग तंत्र-मंत्र जैसी अंधविश्वासी चीजों पर भरोसा करते हैं. तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर जाने अनजाने में कई लोग अपनी जान तक दाव पर लगा देते हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. तंत्र-मंत्र के जरिए मृत महिला को जिंदा करने के प्रयास का हैरान कर देने वाला मामला आजमगढ़ जिले (Azamgarh) से सामने आया है. यहां महिला को जिंदा करने के लिए तांत्रिक महिला ने घंटों बैठकर कई तंत्र क्रियाएं की.

मृत महिला को जिंदा करने की कोशिश

महिला तो जिंदा नहीं हुई लेकिन समय पर पहुंचकर पुलिस ने अंधविश्वास के इस खेल को बंद करवा दिया. साथ ही तांत्रिक महिला को पकड़ा और मृतक महिला के परिजनों के परिजनों को अंतिम संस्कार करने को निर्देश दिए. पुलिस ने ग्रामीणों को इस तरह के अंधविश्वास से दूर रहने की समझाइश भी दी. दरअसल, मुबारकपुर थाना अंतर्गत आवाम गांव में रहने वाली एक महिला को सांप ने डंस लिया था. परिजन उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. फिर परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सांप के काटने से गई थी जान

गांव की रहने वाली एक तांत्रिक महिला भी वहां आई और मृत महिला को फिर से जिंदा करने का दावा करने लगी. मृतका के परिजनों ने विश्वास उसे तांत्रिक क्रिया करने की इजाजत दे दी. तांत्रिक महिला ने घंटों बैठकर कई तांत्रिक क्रियाएं कीं और मौके पर गांववालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. काफी देर तक जब मृतक महिला के शरीर पर कोई हलचल नहीं हलचल नहीं हुई तो लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी. इस बात की सूचना पाकर थाने पुलिस भी पहुंच गई. मृतक महिला के परिजनों को जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने को कहा. साथ ही गांववालों को ऐसे अंधविश्वास से दूर रहने की हिदायत दी.

पुलिस ने की ये कार्रवाई

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और थाने ले गई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया कि, ‘मुबारकपुर के आवाम गांव में महिला द्वारा चमत्कार दिखाने के नाम पर डेड बॉडी के साथ तंत्र मंत्र करने के मामले में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कानूनी धारा के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT