‘बुरा वक्त है कट जाएगा’, अब्दुल्लाह आजम से जेल में मिलने पहुंची उनकी मौसी, बताया अंदर का हाल

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के आजम खान के परिवार की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं. फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam Khan) को सात साल कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है तो वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम को हरदोई शिफ्ट किया गया.

जेल में अब्दुल्लाह से मिलने पहुंचे उनके मौसी-मौसा

D

बता दें कि हरदोई जनपद के बिलग्राम में आजम खान की ससुराल और अब्दुल्ला आजम का ननिहाल है. वहीं हरदोई शहर के मोमीनाबाद में अब्दुल्ला आजम की मौसी का भी घर है. वहीं सोमवार को अब्दुल्लाह आजम से मिलने उनके मौसा-मौसी पहुंचे. रिश्तेदारों के अलावा अब्दुल्लाह आजम से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता भी पहुंचे लेकिन जिला कारागार के अधीक्षक ने जेल मैनुअल का हवाला देकर बाकियों को रोक दिया. केवल अब्दुल्लाह आजम के मौसी और मौसा को ही जेत के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘बुरा वक्त है कट जाएगा’

दरअसल, अब्दुल्लाह आजम ने मुलाकात करने के लिए अपने पारिवारिक 10 सदस्यों की सूची दी है. इस सूची का हवाला देकर जेल प्रशासन ने सपा नेताओं को मिलने से रोक दिया. अब्दुल्लाह आजम की मौसी तनवीर फातिमा अपने पति जियाउल रहमान जिला कारागार, अपने साथ एक कंबल और कुछ दूसरे जरूरी सामानों लेकर पहुंचे थे. अब्दुल्लाह आजम से करीब 25 मिनट की मुलाकात के बाद मौसी और मौसा जेल के बाहर आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुलाकात को लेकर बताया कि, अब्दुल्लाह आजम को फिलहाल खांसी है बाकि उनका स्वास्थ्य ठीक है. मौसी तनवीर फातिमा ने आगे बताया कि, ‘उन्होंने अब्दुल्लाह से ये कहा कि ये बुरा वक्त है यह भी कट जाएगा.’

बता दें कि अब्दुल्लाह पर पहले जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने और विदेशी दौरे करने के साथ ही सरकारी उद्देश्य के लिए दूसरे प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT