उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई के मौत की सच्चाई आई सामने, पुलिस ने किया ये खुलासा
प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के ढाई लाख के इनामी फरार शूटर साबिर के भाई जाकिर के शव की पोस्टमार्टम…
ADVERTISEMENT
प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के ढाई लाख के इनामी फरार शूटर साबिर के भाई जाकिर के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक आई है. मृतक के शरीर मे कोई चोट के निशान नही पाया है. डेडबॉडी आठ से दस दिन पुरानी बताई गई है. मौत की वजह हार्ट अटैक आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. मृतक जाकिर अपने बहन के आया हुआ था, लेकिन मृतक जाकिर 27 फरवरी से लापता था. वह बहन के घर से वापस अपने घर प्रयागराज के मरियाडीह गांव जा रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका था. उसकी लाश खेत में मिली थी.
जाकिर की बहन ने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की थी. जाकिर 2014 में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल गया था. लगभग 5 महीने पहले जेल से वह छूट कर वापस आया था. भाई की मौत से बहन गुड़िया के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
कुछ दिनों से लापता था जाकिर
प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव निवासी साबिर माफिया अतीक अहमद का शूटर है. हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के बाद वह सुर्खियों में आ गया है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया है. घर में साबिर का बड़ा भाई जाकिर (50) भी था, वह भी अपनी पत्नी नूरी की हत्या के मामले में 2014 में जेल गया था. जाकिर लगभग पांच महीने पहले जेल से छूटकर वापस आया था. 21 फरवरी को वह अपनी बहन गुड़िया के घर कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव आया था. 27 फरवरी को वह बहन से अपने घर जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन अपने घर नहीं पहुंच पाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खेत में पड़ी मिली थी लाश
गुरुवार को कोखराज थाना क्षेत्र महमदपुर गांव के गंगा कछार इलाके में जाकिर की डेडबॉडी खेत मे पड़ी मिली थी. बहन गुड़िया के अनुसार जेल से छूटने के बाद जाकिर मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था. इसके अलावा उसे ब्लड प्रेशर एवं शुगर की बीमारी भी थी. गुरुवार की शाम को गंगा के कछारी क्षेत्र में जाकिर का शव मिला तो हड़कंप मच गया. उसके शव को जंगली जानवर नोच कर खा रहे थे. शव लगभग 10 दिन पुराना होने की वजह से सड़ चुका था. उमेश पाल हत्याकांड में जाकिर का भाई साबिर शामिल था. ऐसे में पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने से जाकिर की मौत हुई थी, उसके शरीर में कोई भी चोट के निशान भी नहीं पाया गया है. फिलाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है.
वहीं इस घटना पर कैशांबी के एएसपी समर बहादुर ने बताया कि गुरुवार को कोखराज थाना क्षेत्र में एक डेडबॉडी मिली थी, आज उसका पोस्टमार्टम हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है, उसको हार्ट अटैक आया था. उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है. विधिक कार्रवाई के बाद शव का अंतिम संस्कार दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT