नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर लुटेरों के पैर में लगी गोली

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पुलिस ने हथियार के बल पर कार लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम दानिश तथा अब्दुल सलाम हैं. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 10 अक्टूबर को थाना रबूपुरा क्षेत्र से मनजीत पंडित नामक व्यक्ति के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर उसकी कार लूट ली थी.

उधर, एक अन्य घटनाक्रम में थाना फेस- वन की हवालात से दो दिन पूर्व भागे गांजा तस्कर को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार भीष्म शौच के बहाने भाग गया था, जिसके कारण पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि भीष्म को दोबारा गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महोबा: दिव्यांगों के हुनर से रोशन होगी घरों की दिवाली, बना रहे गाय के गोबर के दीये

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT