हापुड़: आज से महंगा हुआ टोल टैक्स, जानिए अब कितनी देनी पड़ेगी रकम

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: परिवहन मंत्रालय के आदेश पर एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी शनिवार सभी नेशनल हाइवे पर बढ़ा टोल टैक्स लागू हो गया है. इससे यात्रियों के जेब पर भारी असर पड़ेगा. वहीं यूपी के हापुड़ जिले की सीमा में तीन टोल प्लाजा आते हैं, जहां अब यात्रियों को बढ़ें टोल टैक्स चुकाने पड़ेंगे.

आज से महंगा हुआ टोल टैक्स

बता दें कि हापुड़ में मात्र 50 किलोमीटर के दायरे में ही तीन टोल प्लाजा एनएच -9 पर छिजारसी टोल प्लाजा और एनएच 334 पर कुराना टोल प्लाजा और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर NH 9 पर टोल प्लाजा स्थित हैं. अब इन तीनों टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. दो टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि वहीं गढ़मुक्तेश्वर स्थित गढ़ टोल पर दरें नहीं बढ़ाई गई हैं.

अब इतना देना होगा किराया

छिजारसी टोल प्लाजा के प्रबंधक शेषनाथ कुमार ने बताया कि 5 प्रतिशत की वृद्धि टोल टैक्स में की जा रही है. जिससे नई दरों के हिसाब से हल्के छोटे वाहनों को एक तरफ से 155 रूपये की जगह अब 165 रूपये और दोनों ओर से 235 रूपये की जगह 245 रूपये देने होंगे. हल्के व्यवसायिक वाहनों को पहले एक ओर से 250 रूपये देने होते थे, लेकिन अब 265 रूपए व दोनों ओर से 375 रूपये की जगह 395 रूपए देने होंगे. बस व ट्रक का टोल एक तरफ से 525 व दोनों ओर से 870 रूपये होगा. वहीं, लोकल छोटे वाहनों का मासिक पास 285 रूपये की जगह 315 रूपये का बनेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढेंUP समेत भारत के इन हिस्सों में अप्रैल-जून महीने में सामान्य से अधिक गर्मी की संभावना: IMD

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT