सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल
सीतापुर (Sitapur News) जिले में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य कई…
ADVERTISEMENT
सीतापुर (Sitapur News) जिले में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गये.
प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पीएल मौर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना ग्राम सेमरा नगरौली में हुई, जहां खेतों में धान की रोपाई कर रहे संपत (32) और उसकी पत्नी भूला देवी (30) की मौत हो गई और तीन अन्य मजदूर बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए.
एसडीएम ने बताया कि एक अन्य घटना गांव केवलपुरवा में हुई, जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े संजय (35) और उसकी बेटी शालिनी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
इस हादसे में संजय की मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना सीपतपुर गांव में हुई, जिसमें 12 वर्षीय वीरेंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौर्य ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT
बलिया और फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT