बालों में मेंहदी लगा नहाने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बाथरूम में मिला शव, पूर्वी की मौत बनी रहस्य

यूपी तक

ADVERTISEMENT

बालों में मेंहदी लगा नहाने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बाथरूम में मिला शव, पूर्वी की मौत बनी रहस्य
बालों में मेंहदी लगा नहाने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बाथरूम में मिला शव, पूर्वी की मौत बनी रहस्य
social share
google news

अचानक मौत का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूर्वी की मौत जिस तरह से हुई है, उसने सभी को सकते में डाल दिया है. दरअसल पूर्वी ने बालों में मेंहदी लगाई और उसे सुखाने के लिए छत पर चली गई. थोड़ी देर के बाद पूर्वी नीचे आई और नहाने के लिए बाथरूम में चली गई. मगर बाथरूम में जाने के बाद उनकी मौत हो गईं.

हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि पूर्वी को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. उसे बीमारी की किसी भी तरह की मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी. यहां तक की पूर्वी के परिजनों को भी हार्ट संबंधी बीमारी की कोई हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में आखिर पूर्वी की मौत हुई कैसे? पूर्वी के परिजन भी यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये सब हुआ कैसे?

आखिर क्या है ये पूरा मामला

गाजियाबाद-नोएडा में रही पूर्वी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. 6 महीने पहले ही पूर्वी का पति आशीष काम के सिलसिले में फ्रांस चला गया था. ये देखते हुए पूर्वी उज्जैन चली गई. वहां से वह जॉब करने भोपाल आ गई. मगर तभी पूर्वी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई सकते में आ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देवर की शादी की तैयारी कर रही थी और हो गई मौत 

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी के देवर की शादी 6 फरवरी के दिन थी. फरवरी में पूर्वी की 11 महीने की बच्ची का भी पहला जन्मदिन था. इसी को देखते हुए फ्रांस से पूर्वी का पति भी वापस भारत आ रहा था. बता दें कि बीते मंगलवार के दिन पूर्वी अपने बालों में मेंहदी लगा रही थी. इस दौरान वह छत पर चली गई और मेंहदी सुखाने लगी. थोड़ी देर बाद वह छत से नीचे आई और नहाने के लिए बाथरूम में चली गई. मगर फिर उसकी कोई आवाज ही नहीं आई.

बाथरूम का गेट तोड़ा तो जमीन पर गिरी पड़ी थी पूर्वी

बता दें कि,  पूर्वी को नहाने के लिए बाथरूम गए डेढ़ घंटा हो गया था. जब परिजनों को गड़बड़ी का शक हुआ तो उन्होंने पूर्वी को आवाज दी. मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने बाथरूम का गेट तोड़ा. परिजनों ने देखा कि पूर्वी जमीन पर पड़ी हुई थी और उसकी नाक से खून बह रहा था. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENT

आखिर कैसे हुई मौत

अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने पूर्वी के शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. उम्मीद है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा कि आखिर पूर्वी की मौत कैसे हुई.

कार्डियक अरेस्ट बनी वजह?

माना जा रहा है कि पूर्वी की मौत हो सकता है कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई हो. मगर सामने आया है कि पूर्वी को हार्ट संबंधी कोई समस्या नहीं थी. यहां तक की उसके परिवार में भी किसी को हार्ट संबंधी बीमारी की कोई हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में पूर्वी की मौत कैसे हुई, ये अभी तक रहस्य ही बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

(भोपाल से रविश पाल सिंह की रिपोर्ट)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT