आंसुओं का सैलाब और हर तरफ पसरा मातम, मेरठ कांवड़िया हादसे में दो भाइयों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया. कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. इसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया, जिससे 10 कांवड़िए करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए. वहीं इस दर्दनाक हादसे में 6 कावड़ियों की मौत हो गई है और बाकियों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में छह लोगों की मौत से गांव कोहराम मच गया है. जिसके बाद रविवार सुबह को मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों में जाम लगा दिया.

बता दें कि मेरठ के गांव राली चौहान में ये दर्दनाक घटना घटी है. वहीं इस घटना पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के बाहर अवैध कॉलोनियों का जंजाल भक्तों के लिए काल बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. जिसके लिए अब पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिवारों के लिए 50 लाख का मुआवजा. वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए 25 लाख का मुआवजा देने की मांग उठाई है. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद मौके से जाम खोल दिया गया. हालांकि ग्रामीणों ने अवैध कॉलोनी पर एक्शन और विद्युत विभाग के लापरवाही कार्यों पर कार्रवाई की मांग भी की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक परिवार के दो भाइयों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर

वहीं हादसे में मरने वालों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी मृतक गांव के सैनी चौराहे इलाके के रहने वाले हैं और सभी मजदूरी और छोटा-मोटा काम करने वाले लोग हैं. हादसे के बाद पूरे गांव में ही मातम का माहौल है. हादसे में 6 लोगों में मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं और तीसरा भाई गंभीर रूप घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं मेरठ कैंट के बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों का हाल जाना. उनका भी कहना है कि इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT