सैफई में शिवपाल यादव ने नेता जी के स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी, कही ये बात
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं सैफई में एक कार्यक्रम में मौजूद के शिवापल सिंह यादव ने नेता जी के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी दी.
मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के बारे में शिवपाल यादव ने बताया कि नेता जी मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, हम उनसे मिलकर आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं फिर से वापस दिल्ली जा रहा हूं.
प्रसपा नेता ने कहा कि हम दिल्ली से रोज आते हैं और रोज जाते हैं. बता दें कि शिवपाल सिंह यादव सैफई के मिनी पीजीआई में सिक्योरिटी गार्ड्स और संविदा कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने पहुंचे थें. सैफई में शिवापल यादव ने कहा कि नेता जी का स्वास्थ्य खराब है, वो अभी दिल्ली में हैं. सभी लोग नेता जी के स्वस्थ होने की कामना करें. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि नेता जी स्वस्थ हो जाएं और सभी लोग अब धरने को खत्म कर दें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश यादव और डिंपल यादव अस्पताल पहुंच गए हैं. साथ ही शिवपाल सिंह यादव और प्रतीक यादव भी मेदांता में मौजूद हैं.
बता दें कि तकरीबन 82 साल के हो चुके मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था. उन्हें जून में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अभी तक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही भर्ती थे. रविवार दोपहर अचानक उनको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. इसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जांच में पता चला कि उनका ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया था.
कानपुर सड़क हादसे की सबसे दर्दनाक कहानी, बुजुर्ग सियाराम पर वज्रपात! परिवार में ही 6 मरे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT