बड़े भाई को क्रिकेट टीम में शामिल कराने के लिए छोटे भाई बना UP का चीफ सेक्रेटरी, फिर ऐसे खुली पोल

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी की यूपीसीए में खिलाड़ियों के सिलेक्शन को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. इस बार यूपी की रणजी टीम में अपने बड़े भाई को चयनित कराने के लिए कानपुर में छोटे भाई ने प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी बनकर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को फोन लगा दिया. प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा प्रसाद मिश्रा के नाम से उसने यूपीसीए के सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता को फोन करके अपने भाई के सिलेक्शन करने का दबाव बनाया.

बड़े भाई को क्रिकेट टीम में शामिल कराने के लिए फर्जीवाड़ा

वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच की और उसके बाद दोनों भाइयों समेत उसके पिता को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कानपुर के बर्रा के रहने वाले अटल मिश्रा अकाउंटेंट हैं. उनका बड़ा बेटा इशांत मिश्रा कई सालों से यूपी की टीम में सिलेक्शन के लिए प्रैक्टिस करता है लेकिन उसका कहीं सिलेक्शन नहीं हो पाया. इसी दौरान उसे कहीं से पता चला कि अगर यूपी का कोई अधिकारी यूपीसीए के पदाधिकारी को फोन कर दे तो सुनवाई जल्द होती है. इसकी चर्चा उसने छोटे भाई अंश मिश्रा से की.

 UP का चीफ सेक्रेटरी बन किया फोन

अंश ने इसके लिए प्लान बनाया और उसने कहीं से यूपीसीए के सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता का नंबर हासिल कर लिया. फोन नंबर पर यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा प्रसाद मिश्रा के नाम से एक मैसेज भेजा कि इशांत मिश्रा को टीम में सेलेक्ट कर लिया जाए. राज्य के प्रमुख सचिव के नाम से भेजे गए इस मैसेज की सूचना कानपुर पुलिस को दी गई. कानपुर पुलिस ने दो दिन तक इस मामले की जांच के बाद दोनों भाइयों समेत उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले पर कानपुर बर्रा थाने के एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा, ‘पिता और दोनों बेटों को चीफ सेक्रेटरी के नाम पर फर्जी मैसेज का सहारा लेकर यूपीसीए की टीम में सिलेक्शन करने करने का दबाव बनाने के आरोप में पकड़ा गया है. एसीपी का कहना है इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज की है क्योंकि यह लोग चीफ सेक्रेटरी के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहे थे.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT