3 सगे भाइयों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर लगाई फांसी, क्यों? संभल की ये कहानी हैरत में डाल देगी
संभल में 3 सगे भाइयों ने फांसी लगा ली. इसमें 2 भाइयों की मौत हो गई तो तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से जो खबर सामने आई है, उसने सभी को सन्न कर दिया है. यहां तीन सगे भाइयों ने फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की है. 2 भाइयों की मौत हो चुकी है तो वही 1 भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीन सगे भाइयों की मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. हैरानी की बात ये भी है कि तीनों भाइयों ने अलग-अलग स्थान पर जाकर फांसी लगाई और अपनी जान देने की कोशिश की.
सबसे पहले 19 साल के युवक ने जंगल में जाकर फांसी लगाई. फिर उसके 20 साल के भाई ने घर के अंदर फांसी लगाई. दोनों भाइयों के फांसी लगाने की जानकारी जैसे ही पंजाब में बैठे तीसरे भाई को मिली, उसने भी पंजाब से घर आते समय फांसी लगा ली. इस पूरे घटना क्रम में 2 भाइयों की मौत हो गई तो तीसरा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. परिजनों ने दोनों भाइयों का आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और उसने गांव में डेरा डाल दिया है.
तीन भाइयों ने लगाई फांसी
ये पूरा मामला धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव से सामने आया है. यहां पहले 19 साल के पान सिंह ने जंगल में जाकर फांसी लगाई. मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो वह जंगल गए. इस दौरान छोटे भाई के फांसी लगाने की सूचना पान सिंह के बड़े भाई बृजेश सिंह को मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बृजेश ने भी शाम 6 बजे अपने घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली. परिजनों ने फौरन उसे फांसी के फंदे से उतारा और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों ने मामले की जानकारी पंजाब में बैठे तीसरे और सबसे बड़े भाई मुनेश सिंह को दी. मुनेश सिंह फौरन पंजाब से ट्रेन में बैठकर घर के लिए निकल पड़ा.
बड़े भाई ने भी लगा ली फांसी
बता दें कि जैसे ही मुनेश संभल के धनारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो वह ट्रेन से उतर गया और उसने पुल के नीचे जाकर फांसी लगा ली. पहले से ही परेशान परिजनों को आखिर में सबसे बड़े बेटे मुनेश के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली. परिजन फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों ने मृतक मुनेश और पान सिंह का अंतिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया तो वही बृजेश का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
मुनेश ने अपने हाथ पर लिखा समाज को संदेश
बता दें कि तीसरे भाई मुनेश ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ पर समाज के लिए संदेश भी लिखा है. उसने हाथ पर लिखा, हम दोनों भाइयों की आत्म को शांति मिले. हमारे घर की लाज रखना. सब लोगों को राम-राम.
बता दें कि जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालों से पूछताछ की और मामले की गहनता से जांच की. बता दें कि इस मामले पर परिवार और ग्रामीणों की तरफ से कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT
चचेरे भाई ने ये बताया
मृतक भाइयों के चचेरे भाई का कहना है कि पान सिंह दिल्ली जाना चाहता था. मगर उसके पिता ने ठंड को देखते हुए उसको दिल्ली जाने से रोक दिया था. इसी को लेकर परिवार में विवाद था. पान सिंह बड़े भाई के पास पंजाब जाकर नौकरी करना चाहता था. मगर पिता राजी नहीं थे. इसी बात पर पान सिंह ने जंगल में जाकर फांसी लगा ली. उसके बाद दोनों भाइयों ने भी फांसी लगा ली. दूसरी तरफ पुलिस का मानना है कि पान सिंह और उसके भाई बृजेश सिंह के बीच फैंस बांधने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको पिता ने शांत करवा दिया था. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि इसी बात को लेकर ये घटना घटी हो.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, परिजनों के द्वारा दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया. मगर पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी. पुलिस अधिकारी ने गांव जाकर मामले की जांच की है. घर में विवाद की बात सामने आ रही है. अभी जांच जारी है.
ADVERTISEMENT