रामलीला में चल रहा था ‘दम पे दम मारे जा’ पर डांस, वीडियो वायरल हुआ तो कइयों पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) जिले के बहजोई इलाके में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) जिले के बहजोई इलाके में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि संभल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे रामलीला मंच पर अश्लील डांस हो रहा है.
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा की रामलीला कमेटी के 10 सदस्यों व नर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्यवाही की है.
संभल में रामलीला मंच पर हुआ अश्लील डांस, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल। थाने से कुछ ही दूरी पर हो रहा था रामलीला का मंचन। मंच पर राम और लक्षमण और हनुमान के किरदार में बैठे थे कलाकार और कांटा लगा जैसे फिल्मी गानों पर हो रहा था डांस।#Sambhal #Ramleela #वायरल_यूपीतक pic.twitter.com/vumZ7QP5Q0
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 3, 2022
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल में रामलीला मैदान के मंच पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लिया गया है.
उन्होंने कहा, ऐसी सूचना मिली है कि उक्त वीडियो बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा गांव की रामलीला का है.
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में रामलीला कमेटी के विनोद, सचिन, देवेंद्र, बंटी, गुप्ता, मनोज, सोनू, मोहित, विपिन, देवेंद्र व पुष्पेंद्र और अज्ञात नर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति न करने की चेतावनी भी दी गई है.
ADVERTISEMENT
संभल: रामलीला मंच पर राम-लक्ष्मण के किरदार में बैठे थे कलाकार, कांटा लगा पर हो रहा था डांस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT