पीलीभीत: सड़क पर अचानक आ गया बाघ और राहगीरों में मच गई भगदड़, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

सौरभ पांडेय

ADVERTISEMENT

tiger4
tiger4
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit News) का टाइगर रिजर्व इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. दरअसल, टाइगर रिजर्व के आसपास के गांव में दहशत का आलम दिखाई दे रहा है और ये दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों महीनों से जंगल के बाहर घूमकर दहशत का पर्याय बनी बाघिन को रेस्क्यू करके वापस जंगल में छोड़ा जा चुका है लेकिन अब दूसरा बाघ जंगल से बाहर आकर गांवों में घूम रहा.

पीलीभीत में जंगल से फिर लौटा बाघ

बता दें कि टाइगर रिजर्व से सटे माधोटांडा क्षेत्र के गांवों में बाघ की दहशत कम नहीं हो रही. गुरुवार की सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर झपटने वाले बाघ को काफी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने शाम को जंगल में खदेड़ दिया था, वह फिर उसी स्थान पर वापस आ गया. इस बार बाघ जंगल से निकल कर रोड पर कर रहा था तो रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है. मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने आकर रास्ते को फिर से शुरु करवाया.

ग्रामीणों में फैली दहशत

बीते मंगलवार को एक बाघिन को बेहोश कर पकड़ा भी जा चुका है, लेकिन इसके बाद ही हालात नहीं सुधर सके. बुधवार को रानीगंज में दिनभर बाघ की दहशत रही. बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष में आबादी के निकट माधोटांडा खटीमा मार्ग पर बाघ की मौजूदगी दिखाई दी. बाघ ने जैसे ही सड़क पार किया,सड़क पर भगदड़ मच गई. साइकिल सवार और बाइक सवार सभी सड़क छोड़ भाग गए. बाघ के सड़क पर आने से करीब 6 घंटे तक आवाजाही रुकी रही. वहीं रेस्क्यू के दौरान बाघ ने ट्रैक्टर पर सवार वनकर्मियों पर भी झपटा मारा. फिलहाल बाघ का सड़क पार करते वीडियो जम कर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT