‘पशु अम्मा’ के नाम से फेमस हैं PCS पंकज वर्मा की पत्नी, इनके घर में खच्चर से लेकर बंदर तक हैं

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में तैनात एडीएम पंकज वर्मा की पत्नी सुरभि त्रिपाठी बेजुबान आवारा पशुओं के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. ‘पशु अम्मा’ नाम से मशहूर सुरभि त्रिपाठी ने अपने पति के नाम पर अलॉट सरकारी आवास को ‘आवारा जानवरों का स्वर्ग बना दिया है.’ यहां उनके खाने पीने से लेकर रहने तक का बेहतर इंतजाम हैं. सुरभि त्रिपाठी घुमन्तु जानवरों की न सिर्फ जान बचाती हैं, बल्कि घायल जानवरों का इलाज भी कराती हैं.

PCS पंकज के घर पर हैं ये सब जानवर

पीसीएस अधिकारी पंकज वर्मा के आवास में गधा, खच्चर, बकरा, बंदर और कुत्तों का जमावड़ा है. सुरभि त्रिपाठी ‘सुरभि पशु अम्मा’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और लोगों को पशुओं के प्रति प्रेम करने के लिए प्रेरित भी करती हैं. सुरभि यह काम साल 2018 से कर रही हैं. वह अबतक हजारों बेजुबानों की जान बचा चुकी हैं. उनके पति की ट्रांसफर जहां भी होती है, वह इन बेजुबानों को अपने साथ ले जाती हैं. सुरभि बेजुबानों के लिए काम करने से पहले अहिंसा फेलोशिप ट्रस्ट में जुड़ कर जानवरों की सेवा कर रही थीं.

जानिए सुरभि ने क्या कहा

सुरभि त्रिपाठी ने कहा, “मैं और मेरे पति एक जगह घूमने गए थे और वहां पशुओं की बलि दी जा रही थी. उसको देख कर मैं रोने लगी. तब मेरे पति ने कहा रोने से क्या होता है, इनके लिए फील्ड में उतरकर काम करना पड़ता है. फिर उसके बाद पशुओं के लिए मैं काम करने लगी. हम रोड पर जाते हैं और घायल जानवर कहीं दिखते हैं, तो वहां से उन्हें लेकर आते हैं. उनका इलाज करते हैं. जब वो सही हो जाते हैं, तो उन्हें वहीं छोड़ आते हैं. मगर कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो अपंग हो जाते हैं, रोड पर सर्वाइव करने लायक नहीं होते तो उन्हें हम अपने आवास पर ही रख लेते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT