अमरोहा: AIMIM नेता पर जानलेवा हमला करने वाला परवेज पाशा गिरफ्तार, रिवॉल्वर भी बरामद
यूपी के अमरोहा में AIMIM के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा फायरिंग करने वाले पार्टी के ही नेता परवेज पाशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT
यूपी के अमरोहा में AIMIM के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष पर जानलेवा फायरिंग करने वाले पार्टी के ही नेता परवेज पाशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं लाइसेंसी रिवॉल्वर के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है.
बता दें कि 15 अक्टूबर को ओवैसी की पार्टी के एक नेता ने दूसरे पर हमला बोल दिया था. ऐसा आरोप है कि परवेज पाशा ने झगड़े के बाद अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जमकर फायर किए थे. इस हमले में किसी तरह से पीड़ित नेता की जान बच गई थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने पीड़ित AIMIM गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा की तहरीर पर वीडियो में फायर करने वाले गाजियाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष परवेज पाशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.वहीं पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपी परवेज पाशा को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के लाइसेंस को निरस्त कराए जाने की रिपोर्ट शासन को भेज दी है और पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.
इस पूरी घटना पर डिप्टी एसपी अमरोहा विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम हटववा में 15 अक्टूबर को शमीम सचिव AIMIM के घर पर गाजियाबाद के दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद परवेज पाशा ने अपने रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि जानलेवा हमले के आरोपी परवेज पाशा को संभल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
आजमगढ़ ATS को मिली बड़ी सफलता, 4 भाषाओं का जानकार कथित तौर पर PFI का सदस्य गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT