मऊ: कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता? – सावधान यात्रा में ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर अपनी सावधान यात्रा लेकर मंगलवार को मऊ पहुंचे. मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि कौन सीएम नहीं बनना चाहता है. हर नेता का सपना होता है कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन जाए.

वहीं ओपी राजभर ने अब्बास अंसारी के प्रश्न पर कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं कि वह हाजिर हो जाए. वैसे पुलिस और अदालत अपना काम कर रही है इसमें हमें कुछ नहीं कहना है और अगर वह हाजिर हो जाएंगे तो कुर्की क्यों होगी.

सावधान यात्रा में जुट रही भीड़ के प्रश्न पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा गया कि लोगों को हमारी लोकप्रियता से समस्या होने लगी है. जिसके कारण तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जो लोग जहां से भी आ रहे हैं. वह हमारे पार्टी के लिए निष्ठावान हैं तथा उन्होंने इस रैली में शामिल होकर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पार्टी के बागी नेताओं पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज इसी मैदान में लोग अपना पैसा लगाकर इकट्ठा हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मऊ में सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि रैली में आई इस भारी भीड़ यह बताता है कि पार्टी में हुई टूट और बगावत से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है.

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता बृजेश पाठक के साथ मंच साझा करने और भारतीय जनता पार्टी के काफी करीब आ जाने के सवाल ओपी राजभर ने कहा कि हमारा और उनका 17 साल का संबंध है. जब मैं बसपा में थे तो वह भी बसपा में थें.पिछले सरकार में हम दोनों ही मंत्री मने थे. अभी वह मंत्री हैं, हम नहीं हैं लेकिन संबंध हमारे वैसे ही हैं.

गोरखपुर को दिवाली से पहले मिला सौगात, CM योगी ने 279 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT