नोएडा: लूट के लिए महिला ने बदमाशों को दी नौकरी, फिर बॉयफ्रेंड संग मिल कर डाला ये कांड
Noida News: बदमाशों को नौकरी के लिए हायर कर लूट करवाने वाली महिला और उसके बॉयफ्रेंड को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने…
ADVERTISEMENT
Noida News: बदमाशों को नौकरी के लिए हायर कर लूट करवाने वाली महिला और उसके बॉयफ्रेंड को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने हायर किये गए बदमाशों के मदद से बीते महीने 30 जून को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सेक्टर 76 में लूट की घटना को अंजाम दिया था. महिला तब से ही अपने इस साथी के साथ फरार चल रही थी. इनके ऊपर पुलिस ने 20-20 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
लूट के लिए महिला ने बदमाशों को दी नौकरी
दरअसल, बीते 30 जून की रात 10 बजे सेक्टर 76 के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को अपने क्रेटा कार से नोएडा सेक्टर 76 मार्किट में खाने का सामान लेने गए थे. गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी थी, पीड़ित जब सामान लेकर वापस आकर कार में बैठा. तभी महिला और अन्य बदमाशों ने पीड़ित को कार में दबोच लिया और हथियार के बल पर पीड़ित का कार गले मे पहले सोने की चैन अंगूठी नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना किसी तरह थाना सेक्टर 113 पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलने के बार बदमाशो के पकड़ने के लिए पुलिस 5 टीमो का गठन किया और इस घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लाया.
बॉयफ्रेंड संग मिल कर डाला ये कांड
वहीं इस मामले में लूट की प्लानिंग बनाने वाली मुख्य आरोपी महिला तारा द्विवेदी अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहले से फरार थी. जिनके ऊपर पुलिस ने 20-20 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी महिला तारा और उसके बॉयफ्रेंड को आज गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में पहले हई गिरफ्तारी में पुलिस पीड़ित का क्रेटा कार बरामद कर चुकी है. वहीं आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड से पुलिस ने पीड़ित से लूटा गया मोबाइल, लूटी गई चैन और लगभग 20 हज़ार रुपये कैश बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
20 हजार की इनामी थी युवती
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला तारा द्विवेदी ने कर्ज के चुकाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूट की योजना तैयार किया था. दोनों ने पहले गिरफ्तार हो चुके नवीन, उमेन्द्र और शिवेंद्र को अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर हायर किया. 30 जून को रात में सेक्टर 76 मार्किट के पास इन लोगो ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को हथियार के बल पर दबोच लिया और कार में करीबन 45 मिनट बिठा कर घूमते रहे है. हथियार के बल पर पीड़ित का मोबाइल अंगूठी और ज्वेलरी और एटीएम कार्ड लूट लिया, साथ ही एटीएम का पासवर्ड भी पूछ लिया. जिसके बाद एटीएम कार्ड से 50 हज़ार रुपये भी निकाल लिए.
पुलिस ने इस मामले में हायर किये गए तीनों बदमशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस लूट की प्लानिंग करने वाली और बदमाशो को हायर करने वाली महिला को भी पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
वहीं इस मामले एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि, ’30 जून को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी. जिसमें एक क्रेटा कार आभूषण और कुछ कैश बदमाश लूटकर ले गए थे. इन मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शेष वांछित दो अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से लूट गए मोबाइल और कुछ कैश बरामद हुआ है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT