नोएडा: लगातार बारिश से हाल बेहाल, पानी में डूबा अंडरपास तो कई जगहों पर हुआ जलभराव
यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. नोएडा में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. शुक्रवार-शनिवार से लगातार हो…
ADVERTISEMENT
यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. नोएडा में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. शुक्रवार-शनिवार से लगातार हो रही बारिश के बाद नोएडा में कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई. शहर में हो रही झमाझम बारिश से मौसम का भी मिजाज बदल गया है. दो-तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश से तापमान में कमी आई है और मौसम ने ठंड का एहसास करा दिया है.
वहीं लगातार हो रही बारिश ने नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी है. गौतमबुद्ध नगर हाई टेक सिटी में हर साल मानसून आने से पहले नालों की साफ-सफाई और जलभराव रोकने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इस बारिश ने उन सारे दावों की पोल खोल दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह नजारा है गौतम बुध नगर के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट का जहां से प्रशासन पूरे जिले प्रशासनिक व्यवस्था देखता है. लेकिन शहर से लेकर गांव तक सभी जगह पानी भरने की समस्या से लोग को हर साल परेशानी झेलनी पड़ती है. तस्वीरों में देखा जा सकता है, बारिश के कारण हुए जलभराव के चलते कलेक्ट्रेट एक तालाब में तब्दील हो गया है. वहीं नोएडा के जेपी अण्डरपास सहित पार्क भी तालाब में तब्दील नजर आ रहे हैं.
दादरी के पाली गांव में रेलवे द्वारा बनाये जा रहे अंडरपास में तेज बारिश के कारण भरा पानी भर गया है, जिसके कारण कई गांव का संपर्क मार्ग बंद हो जाने से लोग परेशान है. अंडरपास में पानी की निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है. शहर में भी घर से बाहर निकलने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नोएडा में कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है.
ADVERTISEMENT
नोएडा: नशे में धुत महिलाओं ने सोसाइटी के गार्ड से की थी मारपीट, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT