कौशांबी: हाईवे पर दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने ड्राइवर का भी किया किडनैप, जानें पूरा मामला

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कौशांबी के कोखराज इलाके में बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर गन पॉइंट पर करोड़ों रुपए और SUV कार लूट ली. बता दें कि रुपये एक कार में रखे थे, जिसे दो चालक दिल्‍ली ले जा रहे थे. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों से पूछताछ की. हांलाकि लूट की रकम कितनी थी इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.

मिली जानकारी के अनुसार दो ड्राइवर एक कार में रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे. एक ड्राइवर पीछे की सीट पर सो रहा था, जबकि दूसरा गाड़ी चला रहा था. शनिवार की देर रात कौशांबी में हाईवे के पास बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद गाड़ी चला रहे ड्राइवर को नीचे उतार दिया और साथ में कार लेकर चले गए. पीछे बैठा ड्राइवर सोता ही रहा.

वहीं घटना के बाद पुलिस को डायल 112 नंबर पर सूचना मिली कि कार सवार को अपहरण करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गयी और नाकाबन्दी कर बदमाशों की तैयारी में जुट गयी. इस घटना पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमने कार ड्रावर जिनका अपहरण हुआ था, उनको सकुशल बरामद कर लिया है. घटना के बारे में कार सवार से पूछताछ की जा रही है. कार सवार वाराणसी से दिल्ली की तरफ जा रहे थें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि लूटी गई कार में रुपए थे. हालांकि ये रकम कहां से आई और किसके पास पहुंचाने का प्लान था, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.

वहीं इस घटना पर आइजी राकेश कुमार सिंह का कहना है एक एक ड्राइवर ने बताया कि बनारस में एक शख्स ने उनको रुपए दिए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाना था. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है पैसा किसने दिया था और किसको पहुंचाना था.

कानपुर: हैलट हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी बोले- केंद्र-राज्य शोक संतप्त परिवारों के साथ है

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT