बांदा में दबंग के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी, पूर्व प्रधान को मारी गोली

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में एक दबंग युवक ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एर पुराने मामले में घायल शख्‍स सरकारी गवाह है. घायल के परिजनों का आरोप है कि दबंग ने इरादतन हत्‍या की कोशिश की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला अतर्रा थाना के बल्लान गांव का है. आरोप है कि पूर्व प्रधान को रंजिश के कारण गोली मारी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है.

परिजनों ने बताया कि पूर्व प्रधान 58 वर्षीय ओंकारनाथ द्विवेदी घर से किसी काम से जा रहे थे, उसी दौरान गांव के एक दबंग ने 315 बोर के तमंचे से सीने के पास गोली मार दी. द्विवेदी 2018 के एक पुराने मामले में सरकारी गवाह हैं और उसी रंजिश के चलते अवैध तमंचे से गोली मार दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालात बिगड़ता देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की सूचना है.

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है क‍ि ओंमकार द्विवेदी के हाथ से गोली छूकर निकल गई. ओंकार का उपचार चल रहा है. उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. भजन सिंह की तलाश के लिए एक टीम को भेज दिया गया है. पुलिस जल्‍द भजन सिंह को पकड़ लेगी.

यूपी के तराई क्षेत्र में हाथी रिजर्व के निर्माण को मंजूरी, पीलीभीत-दुघवा रेंज में होगा काम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT