मेरठ में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने घोड़ा बग्गी को रौंदा, घोड़े समेत तीन लोगों की मौत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली. ट्रक ने एक घोड़ा बग्गी को रौंद डाला, जिससे बग्गी में सवार तीन लोग और घोड़े की मौत हो गई. जिला मुख्यालय के दौराला-मसूरी मार्ग पर खरदौनी गांव में शनिवार तड़के ट्रक और घोड़ा गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मर गया। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया.

थाना इंचौली प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सीताराम (45), तौफीक(20) अहजाज (24) के रुप में हुई है. घटना तड़के करीब तीन बजे हुई. लावड़ के समसपुर मार्ग स्थित पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है.तहरीर के अनुसार आज तड़के करीब तीन बजे उसके पिता समेत पांच लोग परीक्षितगढ़ से घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर जा आ रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार उसके पिता सीताराम व लावड़ कस्बे के ही सगे भाई तौफीक व अहजाज की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस हादसे में नवेद व रवि नामक व्यक्ति घायल हो गए.बग्गी सवार लोग शादी से लौट रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस हादसे पर खरदौनी के थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

ADVERTISEMENT

लखनऊ के बाद यूपी के इन शहरों में खुलेगा लुलु मॉल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुआ ये ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT