जब बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें, टूंडला स्टेशन पर सामने आई हैरान करने वाली घटना
Uttar Pradesh News : खराब मौसम और तकनीकी खामी के कारण ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं. रेलवे ट्रैक…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : खराब मौसम और तकनीकी खामी के कारण ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं. रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर पानी लग जाने की वजह से भी ट्रेनों के पहिए थमने की खबरें सामने आती रहती हैं पर उत्तर प्रदेश के टूंडला स्टेशन (Tundla Station) पर बंदरों के कारण तेजस व राजधानी सहित कई ट्रेनों की रुकने की खबर सामने आई. घटना उस समय हुई जब कई बंदर आपस में भिड़ गए.
फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर अचानक शनिवार की सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब वह ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिकल केबल) टूट गई जिस कारण राजधानी, तेजस, व कई एक्सप्रेस ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुक गई.
बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें
दरअसल, टूंडला रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक है हर जगह बंदरों के झुंड उत्पात करते रहते हैं. शनिवार को तड़के बंदरों के आपस में लड़ाई हो गई और बंदरों का एक गट ओएचई केबल पर लटक गया. जिससे केबल का इंसुलेटर तथा तार टूट कर डाउन ट्रैक पर गिर पड़ा. जैसे ही तार टूटा पावर फैलियर हो गया. कंट्रोल को सूचना मिली कि कई ट्रेन है अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गई है. रेलवे के विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सामने आई ये वजह
भारी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद ओएचई केबल को ठीक किया गया. लेकिन इस बीच कानपुर से दिल्ली जाने वाली तेजस, राजधानी, शिवगंगा एक्सप्रेस, लिछवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ, मरुधर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस लेट हो गई है. यात्रियों में काफी बेचैनी रही. इस बारे में टूंडला के सहायक यातायात प्रबंधक सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि, ‘बंदरों की आपसी झगड़े में ओएचई का इंसुलेटर टूट गया. जिससे ट्रेन प्रभावित हो गई थी फिलहाल ट्रेनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि बंदरों का आतंक से टूंडला रेलवे स्टेशन पर यात्रिओ को कब निजात मिलेगी.’
ADVERTISEMENT