युवती के साथ भाग गई 3 बच्चों की मां, पति से बोली- अब तुम नहीं ये ही है मेरी जिंदगी!

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी सहेली के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि वह अपने पति को छोड़ अपनी सहेली के साथ ही फरार हो गई. हैरत की बात ये भी है कि महिला के 3 बच्चे हैं और महिला अपने साथ अपने तीनों बच्चों को भी ले गई है. बताया जा रहा है कि महिला और उसकी सहेली के बीच समलैंगिक संबंध हैं. 

इस पूरे मामले में महिला के पति और सहेली के पिता ने पुलिस में केस दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी. इसी दौरान इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया. दरअसल महिला और उसकी सहेली, दोनों पुलिस थाने आ गए. इस दौरान उन्होंने जो बताया उसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई.  

6 महीने पहले ही हुई थी दोस्ती

दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला अपने पति और 3 बच्चों के साथ रहती थी. मिली जानकारी के मुताबिक,  महिला की मुलाकात 6 महीने पहले गांव की ही एक युवती के साथ हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों साथ घुमने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का पति दोनों के ज्यादा साथ घूमने का विरोध करता था. मगर उसकी पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी और वह अपने सहेली के साथ बाइक पर हर रोज घूमने जाती रही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अचानक दोनों हो गए गायब

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 27 अप्रैल को महिला अपने 3 बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई. उसके परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया तभी उन्हें पता लगा कि उसकी सहेली भी अपने घर से गायब है. महिला के पति और सहेली के पिता ने कोतवाली कुरावली में गुमशुदगी दर्ज करवाई. दोनों के ही परिजन दोनों की तलाश में जुटे हुए थे. मगर दोनों का कुछ भी पता नहीं चल रहा था. 

दोनों साथ पहुंच गए थाने

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को अचानक महिला अपने बच्चों और सहेली को साथ लेकर थाने पहुंच गई. इस दौरान दोनों ने पुलिस से साफ कहा कि हम दोनों अपनी मर्जी से गए हैं. उन्होंने पुलिस से बताया कि अब वह दोनों नोएडा में रह रहे हैं और वहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि उनके साथ तीनों बच्चे भी रह रहे हैं.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के साथ में थाने पहुंची की सूचना दोनों के परिजनों को भी मिली. परिजन फौरन थाने पहुंचे. अपने-अपने परिजनों के सामने भी महिला और उसकी सहेली ने घर जाने से मना कर दिया. महिला ने साफ कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं जाएगी. दूसरी तरफ युवती के भाई ने भी अपनी बहन को घर ले जाने की कोशिश की. मगर उसने भी घर आने से साफ मना कर दिया.

महिला और उसकी सहेली ने साफ कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से गई थीं और अब जिंदगी भर एक दूसरे के साथ ही रहेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक,  पुलिस ने भी दोनों से लिखित में बयान लिए हैं और उन्हें अपनी मर्जी से जाने की इजाजत दे दी है. बता दें कि दोनों बालिग हैं.इसके बाद परिजन भी अपने-अपने घर चले गए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT