लूडो ने बना दी जोड़ी: प्रतापगढ़ के युवक से शादी करने बिहार से आई युवती, मंदिर में हुआ हंगामा

सुनील यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ऑनलाइन गेम के साइड इफेक्ट के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा पर यहां इस गेम को लेकर एक रोचक किस्सा सामने आया है. गेम खेलते खेलते अचानक प्रतापगढ़ के युवक को बिहार की युवती भा गई. युवती को भी युवक पसंद आ गया. दोनों मिले ऑनलाइन लूडो के गेम में. एक दूसरे को हराते-हराते दिल हार बैठे. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती बिहार से प्रतापगढ़ आ गई. दोनों ने नवरात्र की अष्टमी पर सोमवार को मां बेल्हा देवी मंदिर में शादी रचा ली. हालांकि दोनों का धर्म अलग होने और शादी के दौरान परिजनों के न होने से वहां मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नवरात्रा की अष्टमी पर सोमवार को मां बेल्हा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच एक युवक-युवती पहुंचे. दोनों शादी को शादी करते देख वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई और हंगामा हो गया. जब दोनों ने अपने प्यार का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि लूडो के खेल से एक दूसरे से प्यार हुआ है तो लोग और हंगामा करने लगे और शादी करने पर आपत्ति जता दी.

लड़की ने मां से कराई बात

इधर लड़की ने अपनी मां को फोन लगाया और बात कराई. मां ने शादी के लिए परमिशन दी. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग बाराती बन गए और धूम-धाम से शादी हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नगर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है युवक

शहर के पास गोपालापुर में रहने वाला युवक ऑनलाइन लूडो का शौकीन है. इस गेम को खेलने के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर की युवती के संपर्क में आ गया. खेलने के दौरान नंबर का आदान-प्रदान हुआ. दोनों में बातचीत बढ़ी. फिर प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.

युवती अकेली मुजफ्फरपुर बिहार से प्रतापगढ़ आ गई. वह युवक के साथ सोमवार की दोपहर बेल्हा देवी पहुंच गई. नवरात्र की अष्टमी और साप्ताहिक मेले का दिन होने से बेल्हा देवी धाम में भीड़ थी. मंदिर परिसर में शादी करने वाले युवक-युवती के साथ किसी रिश्तेदार या परिजन के नहीं होने से लोग उनसे पूछताछ करने लगे. इस दौरान पता चला कि युवक-युवती का धर्म अलग-अलग है. इस पर हंगामा हो गया.

मौके पर पहुंच गई पुलिस

मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. पुलिस ने युवती से घरवालों का फोन नंबर मांगा. युवती के बताए नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो उधर से उसकी मां ने बात की. जब पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी यहां मंदिर में शादी कर रही है तो मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया. बल्कि पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बालिग है और प्रतापगढ़ के युवक से प्यार करती है. वह उसके पास प्रतापगढ़ गई है. महिला के इस जवाब ने पुलिस को भी चौंका दिया. क्योंकि अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद महिला ने बेटी की खुशी के लिए शादी की इजाजत दे दी. ऐसे में वहां मौजूद लोग भी शादी में बिन बुलाए बाराती बन गए.

ADVERTISEMENT

आजमगढ़: हिंदू लड़के ने दूसरे धर्म की लड़की से मंदिर में की शादी, परिजनों ने भी दिया साथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT